लुधियाना में लूट की कोशिश, तेजधार हथियारों से हमला कर किया लहुलुहान
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 05:16 PM (IST)

लुधियाना (अनिल ) : थाना जोधेवाल के अधीन आती कृष्णा कॉलोनी में बीती रात कबाड़ की दुकान चलाने वाले व्यक्ति पर लूट की नीयत से आठ हथियार बंद लोगों ने हमला कर उसे गंभीर रूप में जख्मी कर दिया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए गंभीर रूप में घायल हुए कबाड़ की दुकान चलाने वाले रविंद्र कुमार के परिजनों ने बताया कि बीती रात रविंद्र घर में मौजूद था और इसी दौरान आठ व्यक्ति उनके घर में जबरदस्ती दखिल हो गए और लूट की नीयत से उस पर तेजधार हथियारों से हमला करके उसे गंभीर रूप में जख्मी कर दिया। जिसमें रविंद्र कुमार गंभीर रूप में जख्मी हो गया। इसके बाद इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है। वहीं उक्त मामले बारे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस के पास शिकायत पहुंची है फिलहाल पुलिस उक्त मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।