FASTag यूज़र ध्यान दें : जल्दी से कर लें ये काम, वरना टोल पर देना पड़ेगा डबल चार्ज
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 07:42 PM (IST)
पंजाब डैस्क : देशभर में FASTag यूज़ करने वाले वाहन चालकों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। यदि आपने अपनी गाड़ी का KYV – Know Your Vehicle अपडेट नहीं किया है, तो आपका FASTag किसी भी समय डीऐक्टिवेट हो सकता है। यानी बैलेंस होने के बावजूद टोल प्लाज़ा पर टैग काम नहीं करेगा और आपको डबल शुल्क देना पड़ेगा।
FASTag में KYC की जानकारी तो पहले से जरूरी थी, लेकिन अब NPCI और NHAI ने KYV को अनिवार्य कर दिया है। इसका उद्देश्य है—फर्जी FASTag, गलत वाहनों पर टैग का उपयोग और बढ़ते फ्रॉड मामलों पर रोक लगाना। अधिकारी बताते हैं कि KYV के बाद हर FASTag केवल उसी वाहन से लिंक रहेगा, जिसके दस्तावेज और फोटो सिस्टम में दर्ज होंगे।
KYV अपडेट कैसे करें?
उदाहरण के तौर पर यदि आपका FASTag HDFC Bank से जारी है, तो प्रक्रिया बेहद आसान है:
बैंक के FASTag पोर्टल पर लॉगिन करें
ऊपर दिए गए विकल्प में “KYV Upload” चुनें
KYV अपडेट फॉर्म खुलते ही अपनी डिटेल्स भरें
नीचे दिए गए दस्तावेज़ अपलोड करें:
गाड़ी की RC (Registration Certificate)
PAN Card
Vehicle Registration Number (VRN)
गाड़ी की 3 तस्वीरें—Front, Back और एक फोटो जिसमें विंडशील्ड पर FASTag साफ दिखाई दे
सभी डिटेल भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।
वेरिफ़िकेशन लगभग 7 दिन में पूरा हो जाता है। स्टेटस आपको SMS, ईमेल या ऐप के माध्यम से मिल जाता है।
KYV क्यों जरूरी है?
गलत गाड़ियों पर FASTag उपयोग रोकने के लिए
चोरी या डुप्लीकेट टैग पर नियंत्रण
फ्रॉड ट्रांज़ैक्शन्स कम करने के लिए
FASTag सिस्टम को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए
क्या होगा अगर KYV नहीं किया?
FASTag कभी भी ब्लॉक हो सकता है
टोल पर डबल चार्ज देना पड़ेगा
हाईवे पर परेशानी और लंबा इंतज़ार झेलना पड़ सकता है
समय रहते KYV अपडेट करें

