सावधान! यदि आप भी करते हैं ई-रिक्शा की सवारी तो पढ़ लें ये खबर

punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2023 - 04:59 PM (IST)

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में कोलकाता से नया वर्ष मनाने आए टूरिस्टों से लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ई-रिक्शा चालक ने अपने रिक्शा में सवार तीन टूरिस्टों को किसी सुनसान जगह पर लेजाकर उन्हें हथियार दिखाकर उनके मोबाइल छीन लिए व उनके फोन के जरिए बैंक अकाउंट से 3 लाख रुपए निकाल लिए। बी डीविजन थाना की पुलिस ने पीड़ितों के बयानों पर अज्ञात ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आसपास के सी.सी.टी.वी. की जांच की जा रही है ताकि आरोपी का सुराग मिल सके। 

 लूट का शिकार हुए पीड़ित शिव चहल ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह कोलकाता से अपने दो अन्य साथियों के साथ न्यू इयर मनाने के लिए श्री दरबार साहिब घूमने के लिए आए थे। जब वे अमृतसर के रेलवे स्टेशन से उतरे तो उन्होंने एक ई-रिक्शा वाले को हायर किया। उसने बताया कि जब वे रास्ते में जा रहे थे कि रिक्शा चालक ने अपना रिक्शा गलत रास्ते से लेते हुए एक सुनसान जगह पर रोक दिया। जहां उसने तेजधार हथियार दिखाकर तीनों के मोबाइल छीन लिए और वहां से भाग गया। उन्हें बाद में यह भी पता चला कि आरोपी ने उसके मोबाइल के जरिए 3 लाख की रकम भी निकलवा ली है। पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala