सावधान! नौसरबाज इस तरह भी बना सकते हैं आपको अपना शिकार

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 05:42 PM (IST)

समराला (गर्ग): आज समराला के मेन बाजार में हुई धोखाधड़ी की एक घटना में बदमाशों के एक गिरोह ने बाजार में सब्जी खरीद रहे एक दुकानदार को बड़े ही अजीब तरीके से अपना शिकार बनाया। देखते ही देखते उसके पहनी हुई सोने की अंगूठी लेकर रफूचक्कर हो गया। हालांकि, 80 साल का यह बुजुर्ग अपनी अंगूठी वापस पाने के लिए इन ठगों के पीछे भागा, लेकिन फिर वे मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए।

ठगी का शिकार बने सुंदर लाल भारती आज दोपहर घर जाते समय अपनी दुकान के सामने  रेहड़ी से घर के लिए सब्जी खरीद रहे थे। इतने में वहां कुछ ठग वहां आए और उनमें से एक युवक ने जानबूझ कर 500 रुपए का नोट जेब में से काफी बाहर निकाला हुआ था। जब सुंदर लाल भारती ने उसे अपने रुपए संभालने के लिए कहा तो इन ठगों ने उसे अपने झांसे में लेते हुए उसके पहनी हुई सोने की अंगूठी देखने के लिए उतरवा ली।  इसके बाद वे करीब एक तोला वजनी इस अंगूठी को लेकर रेहड़ी से रफूचक्कर हो गए।  जब बुजुर्ग को एहसास हुआ तो वह भी उनके पीछे भागे, लेकिन आगे खड़े मोटरसाइकिल पर यह नौसरबाज वहां से फरार हो गए।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Urmila