VIP नंबर प्लेट की नीलामी ने तोड़े सारे Record, करोड़ों में बिका ये Number
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 12:35 PM (IST)
पंजाब डेस्क : फैंसी नंबर यानी कि VIP नंबर का आज कल लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। VIP नंबर प्लेटों की ऑनलाइन नीलामी में रिकॉर्ड टूट गया। यह रिकॉर्ड हरियाणा में टूटा है। हरियाणा में फैंसी नंबर प्लेटों की ऑनलाइन नीलामी एक बार फिर सुर्खियों में रही। फैंसी नंबर HR88B8888 ने बोली के दौरान 1.17 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया।
माना जा रहा है कि यह अब तक देश का सबसे महंगा वाहन नंबर बन गया है। यह नंबर चरखी दादरी के बाढड़ा क्षेत्र से संबंधित है। गत दिन बुधवार को हुई साप्ताहिक ऑनलाइन नीलामी में यह नंबर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। इस खास नंबर को हासिल करने के लिए कुल 45 आवेदकों ने आवेदन किया था।
गौरतलब है कि, हरियाणा में फैंसी नंबर प्लेटों की नीलामी हर हफ्ते ऑनलाइन पोर्टल fancy.parivahan.gov.in पर होती है। इच्छुक आवेदक शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक अपनी पसंद के नंबर के लिए आवेदन कर सकते हैं। VIP नंबर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 4500 रुपए में होता है। इसके बाद बुधवार शाम 5 बजे तक ऑनलाइन बोली लगाई जाती है और उसी दिन नीलामी का नतीजा घोषित किया जाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

