पंजाब के Most Wanted गैंगस्टरों की ऑडियो लीक होने पर मचा हड़कंप, अलर्ट पर खुफिया एजैंसियां

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 02:55 PM (IST)

लुधियाना : पाकिस्तान में बैठकर पंजाब में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के आरोपी कुख्यात आतंकी रिंदा संधू की मौत पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े होने शुरू हो गए हैं और इसकी शुरूआत मोस्ट वांटेड गैंगस्टरों गोल्डी बराड़ और लंडा हरिके की बीच मोबाइल फोन पर हुई बातचीत की लीक हुई ऑडियो रिकॉर्डिंग है। इसमें वह अपने विरोधी बंबीहा ग्रुप के लक्की पटियाल और लाली को कॉन्फ्रैंस पर लेकर न सिर्फ उनका मजाक उड़ा रहा है बल्कि इस कॉल में खुद रिंदा संधू भी शामिल है। इस ऑडियो के लीक होने के बाद जहां सुरक्षा एजैंसियों में हड़कंप मच गया है, वहीं एजैंसियां अलर्ट हो गई हैं।

बता दें कि पिछले वर्ष पाकिस्तान की खुफिया एजैंसी आई.एस.आई. के लिए काम करने वाले आतंकी रिंदा संधू की नशे की ओवरडोज से मौत होने की खबर आई थी, जिसके बाद विरोधी गैंग बंबीहा ग्रुप द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर दावा किया गया था कि उन्होंने रिंदा की हत्या करवाई है।  रिंदा मर चुका है या जिंदा है इसको लेकर लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, जहां एक तरफ बंबीहा गैंग दावा कर रहा था कि उसने अपने नैटवर्क की मदद से रिंदा की पाकिस्तान में हत्या करवा दी है, वहीं दूसरी तरफ रिंदा के करीबियों में शुमार लंडा हरिके और अन्य गैंगस्टरों द्वारा दावा किया जा रहा था कि रिंदा जीवित है। 

अब सोशल मीडिया पर एक ऑडियो कॉल वायरल हो रही है, जिसमें लंडा हरिके और गोल्डी बराड़ द्वारा बंबीहा गैंग के साथी लाली को कॉन्फ्रैंस पर लेकर लक्की पटियाल को लाइन पर लेने की बात कहते हुए उनका मजाक उड़ाया जा रहा है कि वे तो सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर झूठी वाहवाही लूट रहे थे कि उन्होंने रिंदा संधू का पाकिस्तान में कत्ल करवा दिया है।
 
हालांकि रिकॉर्डिंग में एक बार लक्की भी लाइन पर आता है लेकिन गोल्डी बराड़ और लंडा हरिके द्वारा रिंदा की हत्या करवाने के दावों पर सवाल उठाए जाने के बाद वह कॉल बंद कर देता है। इस पर लाली उन्हें कहता है कि अगर रिंदा जिंदा है तो उसे बोलो कि वे कॉन्फ्रैंस करके अपने जीवित होने की पुष्टि करे। इसी दौरान खुद को रिंदा संधू कहने वाला शख्स भी लाइन पर आ जाता है और लाली को कहता है कि वे लक्की पटियाल को लाइन पर ले जो घटिया शौहरत हासिल करने के लिए झूठे दावे कर रहा है।

इसी रिकॉर्डिंग में बकायदा सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर भी चर्चा होती है, जिसमें लाली, गोल्डी बराड़ को कहता है कि उसने मूसेवाला की हत्या करवा कर गलत किया है और वह उसे भी जल्द उसके भाई के पास 
भेज देगा जिसका जवाब देते हुए गोल्डी बराड़ उसका मजाक उड़ाते हुए कहता है कि वह तो खुद अपने भाई के पास जाना चाहता है। इस पूरी रिकॉर्डिंग दौरान अंत में रिंदा संधू के खुद बातचीत में शामिल होने के बाद सवाल यह पैदा होता है कि क्या वाक्य आतंकी रिंदा संधू ही था या कोई और? खुद रिंदा द्वारा लाली को लक्की पटियाल को लाइन पर लेने के लिए कहना और इस बात का दावा करना कि लक्की कौन-सा उसे नहीं जानता। उसकी मौत की खबर पर प्रश्नचिन्ह खड़े करता है। इस कॉल के लीक होने के बाद एजैंसियां अलर्ट हो गई हैं और इसकी सत्यता जांचने में जुट गई हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila