ऑस्ट्रेलिया: पीड़ित लोगों की मदद कर रहे सिख जोड़े की CM कैप्टन ने की प्रशंसा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2020 - 05:33 PM (IST)

जालंधर: ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगने के साथ प्रभावित हुए लोगों की मदद करने पहुंचे सिख जोड़े की पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रशंसा की है। कमलजीत सिंह की ओर से लोगों की जा रही मदद पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उनको यह सब देख कर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि हमारे गुरूओं ने हमें हमेशा सरबत का भला सिखाया है और मैं ऑस्ट्रेलिया और वहां के लोगों के लिए यही अरदास करता हूं कि वह जिस बुरे दौर से गुजर रहे हैं उसमें जल्द से जल्द निकल जाए और हिम्मत बनाई रखें।

PunjabKesari

बता दें कि चार महीने का समय बीत चुका है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के इकोलॉजिस्ट ने अनुमान जताया है कि अब तक इस आग में 23 लोगों की मौत और सैंकड़ों जानवरों की मौत हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News