भीषण हादसा! सिलेंडरों से लदे ऑटो से फॉर्च्यूनर की जबरदस्त टक्कर

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 02:43 PM (IST)

अमृतसर (गुरप्रीत): अमृतसर के अल्फा मॉल के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक फॉर्च्यूनर गाड़ी सिलेंडरों से लदे ऑटो से टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि फॉर्च्यूनर गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ऑटो गलत साइड से आ रहा था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

वहीं फॉर्च्यूनर गाड़ी के मालिक ने भी ऑटो चालकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि यह हादसा ऑटो चालकों की लापरवाही के कारण हुआ है। इस बीच, गाड़ी चालक ने पुलिस प्रशासन पर भरोसा जताते हुए कहा कि जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।

PunjabKesari

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधिकारियों ने तुरंत ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गैस सिलेंडरों से लदा एक ऑटो फॉर्च्यूनर से टकरा गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और स्पष्ट होने पर ही पता चलेगा कि हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है। लोगों का यह भी कहना था कि ऑटो चालक अक्सर नियमों का उल्लंघन करते हैं, जिसके कारण शहर में इस तरह के हादसे हो रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News