जो पंजाब की दशा इन 13 महीनों में हुई, वह कभी नहीं देखी : अविनाश राय खन्ना

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 01:12 PM (IST)

जालंधर (अनिल पाहवा): पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो पिछले 9 सालों मे विकास देश भर में हुआ है, वह कभी नहीं हुआ। लोगों को सुविधाएं मिल रही है, लेकिन इसके उलट पंजाब में जो राज्य की दशा इन 13 महीनों में हुई है, वह कभी नहीं हुई। आज यहां पंजाब केसरी के साथ विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने जालंधर लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की, पेश हैं उनके अंश:-

जालंधर उपचुनाव में भाजपा की क्या स्थिति है?

पंजाब में पहली बार भाजपा बिना गठबंधन के कोई लोकसभा चुनाव लड़ रही है। इस बार लग रहा है कि गांवों में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी क्योंकि शहरी वोट तो पहले ही भाजपा के साथ था, लेकिन अब गांव के लोग भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम करने के तौर-तरीकों से प्रभावित हैं। पंजाब के गांवों में पंचायतों को बकायदा केंद्र से ग्रांट मिल रही है। आयुष्मान कार्ड तथा ई श्रम कार्ड से लोगों को फायदे हो रहे हैं। गांवों में मकान, शौचालय बन रहे हैं, ये सब केंद्र की मोदी सरकार का ही कमाल है। जाहिर है कि गांवों के लोग भी अब भाजपा के पक्ष में विश्वास जताने लगे हैं।

आम आदमी पार्टी अपनी उपलब्धियां गिना रही हैं, आप क्या कहेंगे?

इसे उपलब्धियां नहीं, बल्कि इसे 'गप्प' कहते हैं, जो आम आदमी पार्टी को लोग कर रहे हैं। राज्य का विकास का इन लोगों के कारण अब विज्ञापनों में ही रह गया है। 'आप' के हर नेता ने झूठ पर पी.एच.डी. की हुई है। मोहल्ला क्लीनिकों के दावे तो करते हैं, लेकिन आपको इस बात की हैरानी होगी कि प्राइमरी हैल्थ सैंटरों को बंद करके ये क्लीनिक बना दिए, हैल्थ सैंटरों में 4 डाक्टर बैठते थे, और क्लीनिकों में अब 1-1 डाक्टर बैठ रहा है। इसी से अब अंदाजा लगा सकते हैं कि इनके दावों में कितना दम है। जहां तक बिजली माफी की बात है, लोग तो यहां तक डरे हुए हैं कि 13 मई के बाद बिजली के बिल न आने लग जाएं।

अकाली दल के साथ पुनः गठबंधन की चर्चा पर कितनी सच्चाई

भाजपा अब अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। न समर्थन देगी और न समर्थन लेगी। जहां तक चर्चा की बात है तो सामाजिक जिम्मेदारी के तौर पर प्रधानमंत्री स्व. बादल के निधन पर आए थे, इसके अलावा और कोई कारण नहीं था।

जालंधर में एक भी विधायक नहीं, इसका नुक्सान नहीं हो रहा

जालंधर लोकसभा के तहत 9 सीटें हैं, जिनमें भाजपा का एक भी विधायक नहीं है, लेकिन ऐसे में जम्मू कश्मीर में भी भाजपा का कोई आधार नहीं था, लेकिन फिर भी भाजपा ने सफलता हासिल की। जालंधर में भी पार्टी सफलता हासिल करेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Kalash