अमृतपाल के बिचौले द्वारा लंदन में भारतीय दूतावास के घेराव की कॉल, भारत में वांटेड है अवतार सिंह खंडा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 06:01 PM (IST)

पंजाब डेस्क/लंदन : इंग्लैंड में बैठे अलगाववादी ग्रुपों और अमृतपाल को विदेश से आई.एस.एस. के इशारे पर आदेश देने वाले भारत में वांटेड अवतार सिंह खंडा द्वारा कल लंदन स्थित भारतीय दूतावास का फिर से घेराव करने का ऐलान किया गया है। इंग्लैंड की विभिन्न सिख और गर्मख्याली जत्थेबंदियों और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से कल फिर भारतीय दूतावास में दोपहर दो घंटे के लिए रोष पर्दशन किया जाएगा।

पंजाब में वारिस पंजाब दे के अमृतपाल और साथियों पर हुई कार्रवाई के बाद विदेशों में खालिस्तान समर्थकों ने लंदन, सैन फ्रांसिस्को के दूतावासों का भारी नुक्सान किया था। लंदन में तिरंगा का अपमान करने की हुई दर्दनाक घटना के समय खंडा और भारत में प्रतिबंधित जत्थेबंदी एस.एफ.जे. के सदस्यों को भी रोष प्रदर्शन में मौजूद देखा गया था। सूत्रों के अनुसार लंदन, सैन फ्रांसिस्को की घटना के बाद हुल्लड़बाजों पर पुलिस और एजेंसियों की तीखी नजर रखी जा रही है और दूतावास की सुरक्षा के लिए सख्त प्रबंध किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा लंदन और अमेरिका सरकार को भरतीय दूतावासों पर हुए हमले को गंभीरता से लेने के लिए कहा गया है।

कौन है अवतार सिंह खंडा?

अवतार खंडा खुखराना पंजाब का रहने वाला है और उसका पिता पुलिस के साथ हुए मुकाबले में मारा गया था और इंग्लैंड में स्टूडेंट वीजा पर आया था। प्रधानमंत्री की यूके दौरे के दौरान दिए डोजिअर में खंडे और परमजीत पम्मा को भारत के हवाले करने के लिए कैमरून की बरतानिया सरकार को कहा गया था और अवतार सिंह खंडा ने वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की एन.आर.आई. लड़की किरनदीप कौर की प्रेम कहानी को 10 फरवारी को शादी में तब्दील करने में विशेष भूमिका निभाई थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash