माछीवाड़ा के आयुष ने सुनाए जंगी हालात, 200 विद्यार्थी ऐसे पहुंचे भारतीय एम्बेसी से बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 02, 2022 - 05:24 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब (टक्कर): यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित भारतीय एम्बेसी में सैंकड़ों विद्यार्थियों की तरफ से अपनी जान जोखिम में डाल पैदल और ट्रेनों के द्वारा सफर तय कर सरहद के साथ लगते देश स्लोवाकिया पहुंच गए हैं। जहां उनको भारत देश के आधिकारियों ने संभाल लिया जिनकी वापसी जल्द संभव है। माछीवाड़ा का नौजवान आयुष गर्ग जोकि यूक्रेन में एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई कर रहा था वह वहां जंग के हालात बनने के बाद कैसे भारतीय एम्बेसी पहुंच गया था, जहां उसने अपने सैंकड़ों विद्यार्थी साथियों के साथ पनाह ली। कीव के आसपास रूसी सेना की तरफ से हमले तेज कर दिए गए थे जिस कारण आयुष गर्ग और उसके साथ मौजूद सैंकड़ों विद्यार्थी अपनी जान जोखिम में डालकर भारतीय एम्बेसी में से बाहर निकल आए और 9 किलोमीटर का लंबा रास्ता पैदल तय कर रेलवे द्वारा यूक्रेन की सरहद पर पहुंच गए। जहां इन विद्यार्थियों को डेढ़ घंटे की जांच के बाद स्लोवाकिया देश ने अंदर दाखिल होने दिया।

यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine War: एक और MBBS भारतीय छात्र की मौत, पिता भी युद्ध के खतरे में...

आयुष गर्ग ने बताया कि स्लोवाकिया देश में दाखिल होते ही भारतीय अधिकारी मौजूद थे जिन्होंने बसों द्वारा उनको बीडोवीस शहर लिया होटल में ठहरा दिया। आयुष गर्ग ने बताया कि यहां करीब 200 विद्यार्थी हैं जिनको भारतीय आधिकारियों की तरफ से खाना भी मुहैया करवाया गया और कहा कि जल्द ही वह अपने पारिवारिक सदस्यों में पहुंच जाएंगे। आयुष गर्ग ने कहा कि भारतीय आधिकारियों ने उनको विश्वास दिलाया है कि 1-2 दिनों अंदर उनकी वतन वापसी होगी। आयुष गर्ग ने बताया कि यूक्रेन में भारतीय विद्यार्थी की मौत के बाद वहां फंसे हजारों ही विद्यार्थियों में बड़ी दहशत है और कई तो अब भी बंकरों में छिपे हुए हैं इसलिए देश के प्रधान नरिन्दर मोदी उनको जल्द ही वहां से निकालने के लिए योग्य कदम उठाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News