बाबा बकाला साहिब को लेकर उठी बड़ी मांग, पंजाब सरकार से की अपील

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 03:08 PM (IST)

बाबा बकाला साहिब: नौवे पातशाह हिंद दी चादर साहिब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की पवित्र नगरी बाबा बकाला साहिब जहां गुरु साहिब जी ने करीब पौने 27 साल कठिन तपस्या की थी और यहीं उनका तप स्थान गुरुद्वारा भोग साहिब सुशोभित है। 

इस नगर की महानता देश-विदेश में प्रसिद्धी हासिल कर चुकी है। प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं, जिनकी मनोकामनाएं और इच्छाएं इस स्थान पर पूरी होती हैं। पिछले समय दौरान जब पंजाब में शिरोमणि अकाली दल की सरकार थी, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने इस कस्बे को बाबा बकाला साहिब को 'साहिब' की उपाधि प्रदान की थी।

इस क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक व धार्मिक संगठनों के अलावा, समाजसेवियों और गुरु घर से प्रेम करने वाले श्रद्धालुओं ने पंजाब सरकार से मांग की है कि अब जब मुख्यमंत्री 'साचा गुरु लाधो रे' दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करने आ रहे हैं, तो उस समय इस पवित्र कस्बे की महानता को ध्यान में रखते हुए, इस कस्बे के बाबा बकाला साहिब को 'श्री' की उपाधि प्रदान की जाए और इसी दिन नियमानुसार इसकी घोषणा की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News