कांग्रेस के बाबा बोहड़ रघुनंदन लाल भाटिया का निधन, अमृतसर से 6 बार रह चुके है MP

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 10:06 AM (IST)

अमृतसर (रमन‌): अमृतसर की सियासत के बाबा बोहड़ और पूर्व राज्यपाल व विदेश मंत्री रघुनंदन लाल भाटिया का लम्बी बीमारी कारण शनिवार को निधन हो गया। रघुनंदन लाल भाटिया करीब 100 साल के थे और लम्बे समय से बीमारी से जूझ रहे थे।

केरल और बिहार से पूर्व राज्यपाल रघुनंदन लाल भाटिया अमृतसर में 6 बार संसद मैंबर चुने गए थे। उनके निधन से कांग्रेस के एक युग का अंत हो गया है। 23 जून, 2004 से 10 जुलाई, 2008 तक वह केरल और 10 जुलाई, 2008 से लेकर 28 जून, 2009 तक बिहार के राज्यपाल रहे थे। भाटिया साल 1992 में पी. वी. नरसिम्हा की सरकारमें विदेश राज मंत्री रहे। 
 

Content Writer

Vatika