जसबीर सिंह व मोहम्मद तैयब को दिया जाएगा बाबा फरीद अवार्ड फॉर ऑनैस्टी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 08:26 AM (IST)

फरीदकोट(हाली): गुरुद्वारा गोदड़ी साहिब, बाबा फरीद सोसायटी व टिल्ला बाबा फरीद रिलीजियस एंड चैरीटेबल सोसायटी द्वारा हर वर्ष ईमानदार अधिकारी व मानवता की सेवा के लिए दिए जाते विभिन्न अवार्डों के लिए नामों का ऐलान कर दिया गया है। यह ऐलान यहां सोसायटी के मुख्य सेवादार इंद्रजीत सिंह खालसा ने किया। खालसा ने बताया कि इस बार मानवता की सेवा अवार्ड के लिए 29 व ईमानदारी अवार्ड के लिए 9 अर्जियां पंजाब के कोनों से प्राप्त हुई हैं।

इस मौके पर महीप इंद्र सिंह, कुलदीप कौर प्रिंसीपल, चरनजीत सिंह सेखों, लछमन दास गुप्ता व कुलजीत सिंह मौंगिया भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इस बार बाबा फरीद अवार्ड फॉर ऑनैस्टी इंजी. जसबीर सिंह भुल्लर, एस.ई. पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन व मोहम्मद तैयब डिप्टी कमिश्नर कपूरथला को दिया जाएगा, जबकि भगत पूर्ण सिंह अवार्ड गुरप्रीत सिंह चेयरमैन मानवता की सेवा सोसायटी लुधियाना व हरजीत सिंह सभ्र्रवाल आनरेरी सचिव गुरु का लंगर आई. अस्पताल चंडीगढ़ को दिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि इस बार चारों शख्सियतों को पूरी-पूरी राशि देकर सम्मानित किया जाएगा, जबकि पहले अगर अवार्ड 2 व्यक्तियों को दिया जाता था तो राशि आधी कर दी जाती थी, जो इस बार नहीं की गई। 
सोसायटी सेवादार ने बताया कि ये अवार्ड इन शख्सियतों को 23 सितम्बर को बाबा शेख फरीद आगमन पर्व के अंतिम दिन धार्मिक समागम दौरान दिए जाएंगे। सुबह 11 बजे महंत काहन सिंह, प्रमुख सेवा पंथी सम्प्रदाय, टिकाना भाई जगता जी व बाबा रशद फ रीदी प्रमुख आस्थाना ए आलिया, रजबपुर, यू.पी. अपने कर-कमलों से ऐलानी गई शख्सियतों को एक-एक लाख रुपए, दोशाला, सिरोपा व सम्मान पत्र देकर 
सम्मानित करेंगे। 

swetha