बड़ी खबरः ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मिलने पहुंचे डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर ढिल्लों

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 02:31 PM (IST)

बठिंडा: तख्त श्री दमदमा साहिब की जत्थेदारी से 15 दिनों के लिए निलंबित किए गए ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मिलने के लिए डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर ढिल्लों बठिंडा पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक, डेरा प्रमुख अपने प्राइवेट जेट से यहां पहुंचे है और ज्ञानी हरप्रीत सिंह से मिलने उनके आवास पर गए, जहां वह उनसे मुलाकात कर रहे हैं।  

क्या है मामला 
बता दें कि  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की कार्यकारिणी कमेटी की एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सेवाओं पर रोक लगाई गई थी। बैठक में जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के खिलाफ गुरप्रीत सिंह निवासी मुक्तसर साहिब की ओर से दी गई शिकायत में लगाए गए गंभीर आरोपों पर लंबी चर्चा हुई, जिसके बाद उनकी सेवाएं 15 दिनों के लिए रोकी गई तांकि पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए लगाए गए आरोपों की जांच कराई जाएं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News