शहर में इस मशहूर बर्गर वाले को ठोका लाखों का जुर्माना, खुलेआम कर रहा था यह काम
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 11:58 AM (IST)

लुधियाना (खुराना) : एनफोर्समैंट विंग द्वारा बाबा जी बर्गर वाले के मालिक रविंदर पाल सिंह के खिलाफ 7.5 लाख रु. का भारी भरकम जुर्माना ठोकने सहित एफ.आई.आर. दर्ज की गई है। उक्त गंभीर मामले को लेकर पावर कॉम एनफोर्समैंट विंग के डिप्टी चीफ इंजीनियर रमेश कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि मॉडल टाऊन की मुख्य मार्कीट में बाबा जी बर्गर वाले रविंद्र पाल सिंह द्वारा पिछले लंबे समय से चौंक में लगे हुए ट्रांसफॉर्म पर कुंडी डालकर बिजली की खुलेआम चोरी की जा रही थी।
डिप्टी चीफ इंजीनियर रमेश कौशल ने बताया कि इस गंभीर मामले पर उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई की और मौके पर ही एंटी पावर थैफ्ट पुलिस टीम को बुलाकर 7.5 लाख रु का जुर्माना लगाने सहित दुकानदार रविंद्र पाल सिंह के खिलाफ बिजली एक्ट 2003 की धारा 135 के तहत एफ.आई. आर दर्ज की गई है। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन मॉडल टाऊन कार्यालय में तैनात संबंधित एस.डी.ओ. एवं जे.ई. को भी नोटिस जारी करते हुए जवाबतलबी की जा रही है कि एस.डी.ओ और जे.ई. द्वारा आरोपी के खिलाफ समय रहते एक्शन क्यों नहीं लिया गया है।
उन्होंने कहा बिजली चोरी करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और बिजली चोरी कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ भविष्य के दिनों में भी पावर कॉम विभाग की एनफोर्समैंट टीम और एंटी पावर थैफ्ट के पुलिस दस्ते द्वारा शहर भर में औचक चैकिंग अभियान छेड़ा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here