''ममता'' के नाम पर कलंक, 2 दिन की मासूम बच्ची को मरने के लिए छोड़ गई मां

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 02:03 PM (IST)

लुधियाना (खुराना): महानगर में बीते दिनों आई तेज आंधी और तेज बारिश के दौरान जल्लाद माता-पिता सिर्फ 2 दिन की मासूम बच्ची को सराभा नगर स्थित पालना घर के पास खुले आसमान नीचे मरने के लिए छोड़ गए। मां-बाप के खिलाफ चाइल्ड लाईन संस्था की शहरी कोऑर्डिनेटर ममता चौधरी की तरफ से थाना डिविजन नंबर- 5 की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। जानकारी देते हुए ममता चौधरी ने बताया कि बीते शनिवार को लुधियाना में आई तेज बारिश और आंधी के दौरान अज्ञात मां-बाप की तरफ से सिर्फ 2 दिन की बच्ची को सराभा नगर स्थित पालना घर के पास लावारिस हालत में छोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि मासूम बच्ची बारिश और तेज आंधी की चपेट में आने के कारण बीमार पड़ गई थी और उसे इन्फेक्शन भी हो गई थी। इस लिए बच्ची को इलाज के लिए पास के अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां 4 दिनों तक चले इलाज के बाद डाक्टरों ने बच्ची को पूरी तरह फिट करार देते हुए छुट्टी दे दी है।

उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस की संचालिका कमलजीत कौर की तरफ से बच्ची के संबंध में चाइल्ड लाईन संस्था के हेल्पलाइन नंबर 1098 पर जानकारी दी गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे चाइल्ड लाईन संस्था के वालंटियरों हरजीत सिंह, रोबिन, चन्दन कुमार आदि ने सबसे पहले बच्ची से संबंधित थाना डिविजन नं. 5 में डी.डी.आर. करवाई और इसके तुरंत बाद बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अधिकारियों के सामने पेश किया। इस दौरान अधिकारियों ने विभागीय कार्यवाही करने के बाद बच्ची को मुल्लांपुर स्थित तलवंडी धाम के बालघर में भेजने के निर्देश दिए। ममता चौधरी ने बताया कि चाइल्ड लाईन संस्था की तरफ से सभी फारमेलटी पुरी करने के बाद बच्ची को तलवंडी धाम संचालकों को सौंप दिया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash