इस रोड से न करें सफर, रोजाना बढ़ रही दुर्घटनाएं
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 05:04 PM (IST)

पठानकोट(शारदा): शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में शुमार डाकी रोड और कालेज रोड की हालत दिनों-दिन खस्ता होती जा रही है, जिससे राहगीर व क्षेत्रवासी परेशान हो रहे हैं। यह सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है और बड़े गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इस कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि डाकी रोड शहर के महत्वपूर्ण मार्गों में से एक है। यह सड़क सीधे तौर पर कालेज, आई.टी.आई., एयरफोर्स स्टेशन, ग्रिफ और चक्की बैंक रेलवे स्टेशन को जोड़ती है। इसके अतिरिक्त सड़क के चारों ओर घनी आबादी है और कई जाने-माने लोग भी इसी क्षेत्र में रहते हैं। ऐसे में सड़क की खराब हालत न केवल जनता के लिए परेशानी का कारण है, बल्कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी गंभीर खतरा बन गई है।
राहगीरों ने बताया कि गड्ढों के कारण रोजाना दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भरने से हालात और भी खराब हो जाते हैं। दोपहिया वाहन चालक फिसलने के डर से बेहद सतर्कता से गुजरने को मजबूर हैं। कई बार छोटे-बड़े हादसे भी हो चुके हैं, जिनकी शिकायतें प्रशासन तक पहुंचाई गई हैं, मगर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
निवासियों ने नगर निगम और लोक निर्माण विभाग से इस सड़क की तत्काल मुरम्मत करवाने की अपील की। उनका कहना है कि यदि समय पर सड़क की मुरम्मत और गड्ढों की भराई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में इसकी स्थिति और जर्जर हो जाएगी, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या में और इजाफा होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here