पंजाब के लाखों Driving License धारकों के लिए बुरी खबर! घर से बाहर निकलने पर डर रहे लोग
punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 10:20 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2020_12image_09_42_146856846drivinglicense.jpg)
पंजाब डेस्क: पंजाब में करीब 5 लाख लोग अपने ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाण पत्र का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि परिवहन विभाग ने पिछले 4 महीनों से ये दस्तावेज जारी नहीं किए हैं। ऐसे में लोगों को चालान कटने का बेहद डर रहता है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने परिवहन विभाग को 15 जून 2024 तक जीरो पेंडेंसी सुनिश्चित करने को कहा था, लेकिन स्थिति बिल्कुल विपरीत है।
उल्लेखनीय है कि इस कार्य को संभाल रही मेसर्स स्मार्ट चिप प्राइवेट लिमिटेड ने लागत संबंधी मुद्दों के कारण नवंबर 2023 में काम बंद कर दिया था। नए विक्रेताओं, जिन्हें सितंबर 2025 तक यह कार्य पूरा करने का टेंडर दिया गया था, ने अभी तक काम शुरू नहीं किया है। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग कई कंपनियों से बातचीत कर रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आर.सी.और डी.एल की प्रिंटिंग जल्द शुरू हो जाएगी।
हर दिन बढ़ रहे हैं 10 हजार नए लंबित मामले
हर दिन राज्य से 10,000 से अधिक लोग इस प्रतीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जिससे यह आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है। अब तक 5 लाख से अधिक RC और ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट नहीं किए गए। परिवहन विभाग ने पुलिस को निर्देश दिया है कि डी.जी. लॉकर या परिवहन ऐप से डाउनलोड किए RC और DL को सही मान कर चले पर इसके बावजूद भी लोग घर से निकलने से डर रहे हैं कि कहीं ड्राइविंग लाइसेंस और आर.सी. के बिना उनका चालान ना हो जाए। हालांकि अधिकारी ने कहा कि आर.सी. और डी.एल. के स्मार्ट कार्ड लोगों का अधिकार है और यह जल्दी से जल्दी जारी होने चाहिए।