शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर! बढ़ी पंजाब में सख्ती, पब्लिक प्लेस, ढाबों और गाड़ियों में...

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 09:53 AM (IST)

लुधियाना(राज): पब्लिक प्लेस, सर्वजनिक स्थल, ढाबे या फिर गाड़ियों में बैठकर शराब पीने वालों को अब शामत आ गई है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए सी.पी. स्वप्न शर्मा खुद सडक़ों पर उतरे हैं। सी.पी. की अगुवाई में बनी टीमों ने शहर के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर ऐसे कई लोगों को पुलिस ने काबू किया है।

दरअसल, सोमवार की रात को अचानक पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने पुलिस अधिकारियों और पुलिस फोर्स को पुलिस लाइन में बुला लिया। किसी भी अधिकारी या पुलिस वालों को कार्रवाई के बारे में भनक नहीं लगी। इसके बाद पुलिस कमिश्नर की अगुवाई में करीब 8 टीमें बनी जिन्हे ए.डी.सी.पी. रैंक के अधिकारी लीड कर रहे थे। इसके बाद शहर के अलग-अलग इलाकों में पब्लिक प्लेस, ढाबों, चिकन कार्नर, ढाबे और ठेकों के बाहर छापेमारी शुरू की गई। जहां लोग बाहर बैठ कर शराब पी रहे थे।

उन सभी को पकड़ कर पुलिस ने गाड़ियों में बिठाना शुरू कर दिया। ए.डी.सी.पी.-1 के इलाके में घंटाघर चौक, रेखी सिनेमा और अन्य इलाकों में गए। इसके साथ ही सराभा नगर, थाना डिवीजन नंबर-5, थाना डिवीजन नंबर-2, थाना डिवीजन नंबर-3 और अन्य इलाकों में टीमों ने ऐसे ही कार्रवाई की। सी.पी. शर्मा का कहना है कि यह लोग पब्लिक प्लेस, गाड़ियों और ठेकों के बाहर शराब पीकर शहर का माहौल खराब कर रहे हैं। इन लोगों पर ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News