ड्राइविंग लाइसेंस और RC को लेकर लाखों पंजाबियो के लिए बुरी खबर, आप भी पढ़ें
punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 02:38 PM (IST)

चंडीगढ़ (विनय): नई RC या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले लोगों का इंतजार अभी खत्म होता नहीं दिख रहा है। पंजाब परिवहन विभाग तकनीकी कारणों से नए वाहनों की RC और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेंडर जारी नहीं कर पाया है। यही वजह है कि इस समय पंजाब में नए वाहनों की RC और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के करीब ढाई लाख मामले पेंडिंग हैं। परिवहन विभाग के प्रशासनिक सचिव वरुण रूजम ने उक्त जानकारी की पुष्टि करते हुए बताया है कि 2 महीने पहले तक पंजाब में नए वाहनों की RC और ड्राइविंग लाइसेंस के 5 लाख से ज्यादा मामले पेंडिंग थे।
किसी कारणवश अभी टेंडर जारी नहीं हो पाया है और विभाग अपने स्तर पर ही ढाई लाख से ज्यादा मामलों का निपटारा कर चुका है। इस समय लंबित मामलों की संख्या 2 से 2.50 लाख के बीच है, जिन पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि टेंडर प्रक्रिया कब पूरी होगी और जिन शर्तों पर टेंडर जारी किया जाना है, उन्हें पूरा करने वाली कोई कंपनी टेंडर जारी होने के बाद काम के लिए आवेदन करेगी या नहीं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 2 करोड़ से अधिक वाहन पंजीकृत हैं।
यह संख्या हर साल बढ़ रही है, लेकिन तय नियमों के अनुसार अपनी सीमा पूरी कर चुके वाहनों को सड़कों से नहीं हटाया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि पुराने वाहनों को कबाड़ में बेचने वाले लोग आर.सी. रद्द करने के लिए आवेदन नहीं करते, जिस कारण 3 साल में नष्ट हुए वाहनों का कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। विभागीय अधिकारी खुद मानते हैं कि कई लोग अपने नए वाहनों की आर.सी. के लिए 6 से 8 महीने तक इंतजार कर रहे हैं। विभाग के पास आवेदनों के हिसाब से स्टाफ और सिस्टम की कमी है, जिस कारण लंबित मामलों की संख्या बढ़ते-बढ़ते लाखों में पहुंच गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here