PUBG खेलने वालों के लिए बुरी खबर, अब बनाए जाएंगे कड़े नियम

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 12:30 PM (IST)

चंडीगढ़ (हांडा): पबजी खेलने वालों पर किसी तरह का कोई बुरा प्रभाव न पड़े, इस के लिए इस महीने इस गेम के लिए कई तरह के सख्त नियम बना सकता है क्योंकि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के सीनियर वकील की तरफ से पबजी गेम पर रोक लगाने की मांग की गई थी। नियमों में यह देखा जाएगा कि बच्चे दिन में 5 घंटे से ज्यादा पबजी न खेल सकें और पेरेंट्स की मर्ज़ी के साथ ही खेल सकें। छोटे बच्चों के लिए यह खास नियम तैयार किये गए हैं क्योंकि इस के बुरे प्रभावों के साथ कई बच्चों की जान जा चुकी है, जिस पर पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अरोड़ा की तरफ से दिसंबर, 2019 में एक पैटीशन दायर की गई थी, जिस पर अदालत ने केंद्र सरकार को लिखते हुए हर तरह के नियमों और कई तरह के सवालों का जवाब देने के लिए कहा था 

सामने आ रहे गंभीर नतीजे
अरोड़ा ने बताया कि पबजी कारण कई तरह के गंभीर नतीजे देखने को मिल रहे हैं, उस के चलते इस पर रोक लाने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट को मांग की थी, जिस पर अब केंद्र स्वीकृति को अदालत की तरफ से सवालों के जवाब देने के लिए कहा तो अब सवालों के जवाब आ चुके हैं। अरोड़ा ने स्पष्ट किया कि वह आगे भी कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे, जिस में कई तरह के सख़्त नियम होने ज़रूरी हैं। 

Edited By

Tania pathak