प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत बाटी जा रही है खराब गेहूं

punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 01:32 PM (IST)

चंडीगढ़ (राय): प्रशासन के खुराक और सप्लाई विभाग की तरफ से बापूधाम में खराब गेहूं बांटी जा रही थी। कौंसलर और लोगों ने विरोध जताया और गेहू से भरे ट्रक को वापिस भेज दिया। मौके पर पहुंचे खुराक और सप्लाई विभाग के सचिव परशुराम कांबले के साथ इलाके के कौंसलर दिलीप शर्मा की मास्क न पहनने पर बहस भी हुई।

उनका कहना था कि ज्यादा जरुरी है कि हम खराब गेहूं पर ध्यान दें क्योंकि इससे किसी की जान जा सकती है। लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही होनी चाहिए। कौंसलर ने कहा कि वह पार्टी के नेता रामवीर भट्टी और गुरप्रीत सिंह हैप्पी के साथ सलाहकार को मिलने भी गए और उनके सामने यह बात रखी। उनका कहना था कि इस तरह की गेहूं को खाने के बाद यदि महामारी फैली तो कौन जिम्मेदार होगा? स्थानीय कांग्रेस नेता रवि ठाकुर ने खराब गेहूं की वीडियो बनाई। मौके पर खुराक और सप्लाई अधिकारी को ट्रक वापिस ले जाने की विनती की। 

 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook 

Content Writer

Sunita sarangal