बादल परिवार को केंद्र और पंजाब सरकार से मिलेंगे वेतन और पैंशन के गफ्फे

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2019 - 04:01 PM (IST)

बठिंडा: पंजाब में जहां प्रकाश सिंह बादल लंबी से विधायक हैं, वहीं उनके बहु-बेटा हरसिमरत कौर बादल और सुखबीर बादल संसद में पहुंच गए हैं। अब बादल परिवार के छह हाथों में लड्डू हैं। अब उनको वेतन और भत्तों के साथ-साथ पैंशन के गफ्फे भी मिलेंगे। शिरोमणी अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल अब फिरोजपुर से सांसद हैं। अब उनको सांसद वाला वेतन और भत्ते मिलेंगे। साथ ही उन को बतौर पूर्व एम.एल.ए. (3 टर्म) वाली प्रति माह 1.75 लाख रुपए की पैंशन मिलनी शुरू होगी। जब पहले वह एम.एल.ए. ही थे,तब उनको पूर्व एम.पी. वाली 55 हजार रुपए पैंशन (4 ट्रमों) मिलती थी। 

 
 इस तरह हरसिमरत कौर बादल अब तीसरी बार सांसद बनी हैं। उनको सांसद वाला वेतन और भत्ते मिलेंगे। एक ही घर में 2 सांसद होने के कारण अब सुविधाएं भी दोगुनी होंगी। हरसिमरत कौर बादल अब 35 हजार प्रति माह वाली पैंशन के लिए भी योग्य हो गए हैं।  रेल और हवाई खर्च किए की अलग सुविधा मिलनी है।  

swetha