डेरा प्रमुख के साथ बादल परिवार भी बराबर का दोषी : बैंस

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 09:45 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): वर्ष 2015 में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप चोरी होने और बेअदबी मामले में डेरा प्रमुख को नामजद किए जाने पर लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने मांग की है कि धाराओं की बढ़ौतरी की जाए। साथ ही साजिश रचने के असली दोषियों के तौर पर बादलों को भी शामिल किया जाए।

बैंस ने मांग की कि एफ.आई.आर. में 107 -108 -109 (उकसाने) 153 (दंगे भड़काने), 120-बी (साजिश रचने) 307 (इरादा कत्ल) और 506 धारा जोड़ी जाए। यह भी मांग की कि उपरोक्त धाराएं लगाने के साथ असल साजिश रचने वालों में शामिल तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और गृह मंत्री सुखबीर बादल को भी दर्ज हो चुके मामलों में धारा 120-बी के तहत तुरंत गिरफ्तार किया जाए। बैंस ने कहा कि साजिश के तहत ही बादल टोले की तरफ से डेरा प्रमुख के साथ मिलकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप पहले चोरी किए और बाद में बेअदबी की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News