बादल परिवार ने बेची 45 करोड़ की प्रॉपर्टी, जीरकपुर में हुई रजिस्ट्री

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 09:23 AM (IST)

जीरकपुर(गुरप्रीत): जीरकपुर की सब-तहसील में अचानक पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पहुंचे। दरअसल, वह जीरकपुर- अंबाला हाईवे पर स्थित अपनी किसी जमीन की रजिस्ट्री करवाने के संबंध में यहां आए थे।

पता चला है कि करीब 45 करोड़ रुपए की इस रजिस्ट्री के लिए खरीदार ने 2 करोड़ 70 लाख रुपए की स्टॉप ड्यूटी सरकारी खजाने में जमा करवाई है। पूर्व उप-मुख्यमंत्री की जीरकपुर में निजी तौर पर आने की खबर किसी को नहीं लगी। जब तक अकाली वर्करों को उनके आने बारे पता चला, तब तक वह वापस रवाना हो गए।

खरीदार ने रजिस्ट्री के लिए पहले से ही अप्वॉइंटमैंट ली हुई थी, परन्तु सुखबीर बादल के आने बारे खुद नायब तहसीलदार परमजीत सिंह को भी जानकारी नहीं थी। नायब तहसीलदार परमजीत सिंह के अनुसार बादल परिवार की ओर से जीरकपुर-अंबाला हाईवे पर स्थित अपनी पारिवारिक जमीन एस.एम. होटल्स को बेची गई थी, जिसकी रजिस्ट्री के लिए सुखबीर बादल जीरकपुर पहुंचे थे। 

Vatika