बादल ने PM मोदी को लिखा पत्र, ''देश में बढ़ रहे खेती संकट को हल करने की अपील की''

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 11:26 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश में बढ़ रहे खेती संकट को हल करने के लिए प्रभावी कदमों के तौर पर कम से कम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद यकीनी बनाने और उत्पादन सबसिडी के रूप में सीधी आमदन सहायता देने के लिए तुरंत प्रयास करने की अपील की है।
PunjabKesari
आज प्रधानमंत्री को लिखी एक चिट्ठी में बादल ने कहा कि हालांकि कर्ज माफी किसानों की आपातकालीन मदद जरूरी है। उन्होंने कहा कि लंबे समय के लिए किसानों की मदद करने का सबसे बढिय़ा तरीका यह होगा कि कृषि कर्जों के प्रबंध को बदलकर आसान और खेती को उत्साहित करने वाला बनाया जाए। इस मकसद के लिए किसानों को आसान और लचीले फसली कर्जे अधिक से अधिक 3 प्रतिशत ब्याज दर पर मुहैया करवाए जाने चाहिएं।
PunjabKesari
इसके अलावा कृषि निवेश क्रैडिट 6 प्रतिशत और रियायती छूट 4 प्रतिशत दी जानी चाहिए। चिट्ठी में बादल ने यह भी कहा कि खेती उत्पादन के साथ जुड़े खर्चे घटाने और उत्पादन बढ़ाने के लिए खेती खोज कार्यों के लिए अधिक बजट रखे जाने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News