Karan Aujla के Concert में जाना Badshah को पड़ा महंगा, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 02:11 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाबी सिंगर और रैपर बादशाह को रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना महंगा पड़ गया। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम पुलिस ने रैपर बादशाह का चालान काटा है। वह एक कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए गुरुग्राम आए थे और जिस कार में बादशाह थे वह रॉन्ग साइड से जा रही थी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काटा।
आपको बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित करण औजला के कॉन्सर्ट में बादशाह आए थे। वह काले रंग की थार में यहां पहुंचे थे। यह गाड़ी पानीपत के एक युवक के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस दौरान जब उनकी गाड़ी रॉन्ग साइड चलने पर सवाल उठे तो हरकत में आई पुलिस ने उन्हें ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए जुर्माना लगाया गया। उन्हें 15,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही गुरुग्राम पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले ली है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here