पाक से आया चिट्ठियों का बैग, सुरक्षा एजैंसियों सर्तक

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 08:55 AM (IST)

अमृतसर(नीरज): जे.पी.सी. (ज्वाइंट चैक पोस्ट) अटारी बार्डर पर आखिरकार 97 दिनों के बाद पाकिस्तान से डाक आनी शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से एक बैग चिट्ठियों का आया जिसको सुरक्षा एजैंसियों ने स्कैन करना शुरू कर दिया है। 

भारत सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान ने 22 अगस्त के दिन बंटवारे के बाद पहली बार डाक सेवा को एकतरफा बंद कर दिया था।  दूसरी तरफ सुरक्षा एजैंसियां पाकिस्तान से आने वाली चिट्ठियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं क्योंकि यह संभावना काफी मजबूत है कि पाकिस्तानी आतंकवादी व आई.एस.आई. कोड वर्डों में गुप्त सूचनाओं का आदान- प्रदान करने का प्रयास कर सकते हैं। आज के आधुनिक युग में जहां व्हाट्सएप के जरिए किसी भी प्रकार की सूचना, संदेश, व्हाटसएप कॉल व वीडियो कॉल हो सकती है और इसको ट्रेस करना भी आसान नहीं है। ऐसे में सैंकड़ों वर्ष पुराने चिट्ठी को कौन प्रयोग कर सकता है और इसमें खर्च भी काफी आता है। जबकि व्हाट्सएप कॉल में फ्री में देश-विदेश में बात की जा सकती है। 

swetha