बरगाड़ी कांड में सुखबीर बादल व DGP से पूछताछ की जाए : मोहकम सिंह

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 09:43 AM (IST)

फरीदकोट(हाली): देश भर की जेलों में सजाएं पूरी कर चुके बंदी सिखों और बुर्ज जवाहर सिंह वाला व बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के विरोध में शांतमय धरना दे रही सिख संगत पर गोली चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और इस मामले में उस समय के गृह मंत्री व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सिंह सैनी को पुलिस जांच के घेरे में लिया जाए व उनसे पूछताछ की जाए। 

यह विचार यूनाइटिड अकाली दल के प्रधान भाई मोहकम सिंह और जनरल सचिव वसण सिंह जफरवाल ने यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए व्यक्त किए। अकाली नेताओं ने कहा कि इस मामले में जानबूझ कर पुलिस को अज्ञात बता कर मामला लटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उस समय की सरकार ने सिरसा के डेरा प्रेमियों को जांच के घेरे में लेने की जरूरत ही नहीं समझी बल्कि झूठे केस दर्ज करके सिख युवकों को यातनाएं दी गईं।  

Anjna