बहबलकलां गोलीकांड: झूठे एविडेंस तैयार करने के लिए इस्तेमाल हुई राइफल बरामद

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 12:17 PM (IST)

चंडीगढ़। बहबलकलां गोलीकांड में तत्कालीन मोगा के पूर्व SP चरणजीत की पायलट जिप्सी पर जिस राइफल से फायरिंग की गई थी, उसे SIT ने बरामद कर लिया है। वहीं दूसरी ओर गोलीकांड में आरोपी IG उमरानंगल को चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद शनिवार को फरीदकोट में पेश किया जाएगा। पुलिस कोर्ट में उनके और रिमांड की मांग कर सकती है।

दावा किया जा रहा है कि 12 बोर की इस राइफल से झूठे एविडेंस तैयार करने के लिए तत्कालीन फाजिल्का SP बिक्रमजीत ने जिप्सी पर फायरिंग की थी। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि चरनजीत शर्मा की पायलट जिप्सी पर  SP बिक्रमजीत सिंह एक नामी वकील के घर पर राइफल से 2 फायर किए थे। इस खुलासे के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। गोलीकांड में आरोपी SP बिक्रमजीत सिंह सिंह सहित इंस्पैक्टर प्रदीप सिंह और अमरजीत कुलार ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत ले रखी है। हाईकोर्ट ने तीनों की गिरफ्तारी पर 21 मई तक रोक लगा रखी है, लेकिन पूछताछ से हुए खुलासे के बाद तीनों आरोपियों की अग्रिम जमानत को SIT हाईकोर्ट में चुनौती देगी। SIT सदस्य कुंवर विजय प्रताप सिंह ने इस बात की पुष्टि की है।

Suraj Thakur