बहिबल कलां गोलीकांड: पंकज बांसल की जमानत होने के बावजूद नहीं होगी रिहाई

punjabkesari.in Sunday, Aug 23, 2020 - 10:57 AM (IST)

फरीदकोट (जगदीश): बहिबल कलां गोलीकांड में 2 महीने पहले गिरफ़्तार किये गए पंकज मोटरज़ के मालिक पंकज बांसल को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से मिली ज़मानत के बावजूद रिहा नहीं हो सकेगा, क्योंकि ऑर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट ने पंकज को विदेशी हथियार की समग्लिंग के मामले में होशियारपुर जेल से गिरफ़्तार कर लिया है।

विदेशी हथियारों की स्मगलिंग के मामले में गिरफ़्तार किये गए पंकज बांसल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट अमनदीप कौर की अदालत में पेश किया गया। क्राइम कंट्रोल यूनिट ने पंकज बांसल को अदालत की मंज़ूरी के साथ होशियारपुर की जेल में से गिरफ़्तार कर लिया है। साल 2014 साजिश के अंतर्गत विदेशी हथियार खरीदने पर गैंगस्टर को मुहैया करवाने के आरोप अंतर्गत पंकज बांसल, भुपिन्दर सिंह, रोहत छाबड़ा, सतीश कुमार और अमित गोयल को गिरफ़्तार किया गया था परन्तु बाद में इन सभी को क्लीचिट दी गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News