बहुजन मुक्ति पार्टी पंजाब की सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव: इसापुर

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 05:25 PM (IST)

जालंधर: बहुजन मुक्ति पार्टी (बीएमपी) ने राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए शनिवार को 7 उम्मीदवारों की घोषणा की है। पंजाब बी.एम.पी. प्रमुख कुलदीप सिंह इसापुर ने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि बीएमपी पंजाब की सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस अवसर पर उन्होंने पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया तथा सात उम्मीदवारों के नाम घोषित किए। 

इनमें गुरदासपुर से यशपाल, लुधियाना से राम सिंह दीपक, पटियाला से रजिंदर सिंह चपड़, बठिंडा से डॉ जगसीर सिंह मराड़ और फरीदकोट से चनण सिंह बंटू, फतेहगढ़ साहिब से पी एल सोहल और जालंधर से रमेश लाल काला शामिल हैं। पार्टी का 65 सूत्री घोषणापत्र जारी करते हुए इसापुर ने कहा कि इसमें किसान, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग नीति, छोटे दुकानदार, आरक्षण, प्रवासी मजदूरों और पुलिस कार्यप्रणाली में बढ़ते राजनीतिक दबाव के मुद्दों को शामिल किया गया है।

Vatika