बैंस ने Live होकर खरीदा था चिट्टा, अब पुलिस की रेड (Watch Video)

punjabkesari.in Friday, Nov 22, 2019 - 03:51 PM (IST)

लुधियानाः लुधियाना पुलिस की तरफ से लगातार नशा तस्करों के ख़िलाफ़ मुहिम शुरु की गई है, जिसके तहत चीमा चौक नज़दीक घोड़ा कालोनी और अमरपुरा इलाके में छापेमारी करते 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने 40 संदिग्धों को हिरासत में लिया। इस दौरान पुलिस ने 2 घरों में से नशा भी बरामद किया है। 

जानकारी अनुसार पुलिस ने यह आपरेशन ए.सी.पी वरियाम सिंह और ए.डी.सी.पी. गुरप्रीत सिंह सिकन्द के नेतृत्व में चलाया। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए लुधियाना के डी.सी.पी. वरियाम सिंह ने बताया कि उन्हें इस इलाके में नशा तस्करों के होने की सूचना मिली थी, जिसके अंतर्गत पंजाब पुलिस, क्राइम ब्रांच, स्पैशल फोर्स ने यहां छापेमारी की।

छापेमारी दौरान पुलिस ने 40 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जाएगी। उन्होंने इलाके के एक घर में से हथियार बरामद होने के बारे भी बताया है। उल्लेखनीय है कि यह वही इलाका है, जहां विधायक सिमरजीत बैंस ने कुछ समय पहले लाइव होकर चिट्टा खरीदा था। पुलिस की तरफ से अब फिर से इस इलाके में छापेमारी करके बड़ी दबिश दी गई है।

Vatika