विधायक बैंस के लगाए आरोपों पर बोले ब्रह्म मंहिद्रा, मैं नहीं किसे तों डरदा, हुण सबूत पेश करे बैंस(Vi

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 10:51 PM (IST)

लुधियाना(सहगल): राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रह्म मङ्क्षहद्रा ने पिछले दिनों विधायक सिमरजीत सिंह बैंस द्वारा उन पर लगाए आरोपों कि ब्रह्म मंहिद्रा की अपनी दवाइयों की फैक्टरी है और उन्होंने डाक्टरों को अपनी कंपनी की दवाइयां लिखने के आदेश दे रखे हैं, पर आज पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘मैं नहीं किसे तों डरदा, अदालत विच केस कर दिता है, हुण सबूत पेश करे बैंस’। उन्होंने कहा कि विधायक बैंस सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसे प्रपंच रचता है परंतु अब उसे अपने आरोपों के सबूत पेश करने होंगे। 


स्वास्थ्य मंत्री आज सिविल अस्पताल में नशा मुक्ति केन्द्र के उद्घाटन के दौरान यहां उपस्थित थे। डाक्टरों की भर्ती के लम्बित पड़े मामलों पर उन्होंने कहा कि 598 नए डाक्टर भर्ती किए जा रहे हैं। इनमें 92 डाक्टर जिला परिषद से लिए जाएंगे, जबकि 200 स्पैशलिस्ट सीधे भर्ती किए जा रहे हैं। इसके अलावा 306 डाक्टरों का चयन पंजाब पब्लिक सॢवस कमीशन के माध्यम से किया जा रहा है। जब उनसे पूछा गया कि डाक्टरों की भर्ती के बयान वह गत वर्ष से दे रहे हैं तो उन्होंने कहा कि 1 सितम्बर से नए डाक्टर सरकारी अस्पतालों में आने शुरू हो जाएंगे। 

Vaneet