13 तारीख को बैसाखी मेले को लेकर रेलवे का बड़ा कदम, चलेगी Special trains
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 12:15 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार, परमजीत, खुल्लर): 13 अप्रैल 2025 को हुसैनीवाला फिरोजपुर में बैसाखी मेले में लोगों के आने-जाने के लिए स्पैशल रेल गाड़ीयां चलाई जा रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने बताया कि लोगों के मेले में आने-जाने की सुविधा के लिए रेलवे विभाग की तरफ से विशेष रेल गाड़ियां फिरोजपुर छावनी रेलवे स्टेशन व फिरोजपुर शहरी रेलवे स्टेशन से होते हुए हुसैनीवाला के लिए सुबह 9 बजे, 10.30 बजे, 11.55 बजे, बाद दोपहर 1.50 बजे, 3.30 बजे व शाम 5.00 चलेंगी।
इसके साथ ही हुसैनीवाला से फिरोजपुर शहर रेलवे स्टेशन से होती हुई फिरोजपुर छावनी के लिए सुबह 9.40 बजे, 11.10 बजे, बाद दोपहर 12.45 बजे, 2.40 बजे, शाम 4.20 बजे व 6.00 बजे चलेंगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हुसैनीवाला में बैसाखी मेले पर आने-जाने के लिए वह रेल गाड़ियोंका लाभ उठाऐं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here