कर्ज माफी चेक के इंतजार में जिंदगी हार गया बाज सिंह

punjabkesari.in Thursday, Jan 31, 2019 - 06:21 PM (IST)

जीरा(अकालियांवाला): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की ओर से एक तरफ पूरे पंजाब में किसानों को कर्जामुक्त करने के लिए कर्जा माफी योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरित किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ किसानी आत्महत्याएं रुकने का नाम तक नहीं ले रही। ऐसी ही एक घटना जीरा तहसील के गांव बूले में सामने आई, जहां एक नौजवान ने जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या कर ली। 

7 लाख रुपए का कर्जा था मृतक पर
जानकारी देते हुए सरपंच दलजीत सिंह ने बताया कि बाज सिंह (33) पुत्र अमर सिंह निवासी गांव बूले जो खेतीबाड़ी का काम करता था तथा उसकी 2 एकड़ जमीन थी। बाज सिंह पर करीब 7 लाख रुपए कर्जा था, जिनमें सरकारी बैंक का 5 लाख रुपए, आढ़ती का 1 लाख रुपए से ऊपर और बाकी अन्य कर्जा था। कुछ दिन पहले कर्जा माफी की रकम ली थी, जिसमें बाज सिंह का कर्जा माफी का कोई चैक नहीं आया। जिस कारण वह कर्जे से परेशान रहता था व दिमागी परेशानी के चलते उसने 29 जनवरी को तो देर शाम दवाई पी ली जिसको जीरा के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी देर शाम मौत हो गई। उसकी लाश को सिविल अस्पताल जीरा में लाया गया है। मृतक बाज सिंह अपने पीछे तीन बच्चे जिनमें 2 लड़कियां तथा 1 लड़का छोड़ गया।

Vaneet