बाजवा व तिवारी को कांग्रेस की विदेशी मामलों संबंधी कमेटी में मिली जगह

punjabkesari.in Wednesday, Sep 19, 2018 - 08:35 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): पंजाब के पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व मौजूदा राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को कांग्रेस की विदेशी मामलों संबंधी कमेटी में स्थान मिला है। 

इसका गठन पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया जिसके चेयरमैन पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा हैं। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक गहलोत द्वारा विदेशी मामलों संबंधी गठित कमेटी की सूची अनुसार बाजवा को उप-चेयरमैन बनाया गया है। अन्य वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर कलीता को भी उप-चेयरमैन बनाया गया है। मनीष तिवारी को महासचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा के दीपेंद्र हुड्डा को सचिव बनाया गया है।

swetha