प्रताप सिंह बाजवा ने पार्टी के विदेश मामलों के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2019 - 10:54 PM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): राज्यसभा के मौजूदा मैंबर और पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने कांग्रेस की हार कारण पार्टी के विदेश मामलों के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्य में उम्मीद मुताबिक पार्टी को मिशन-13 में सफलता ना मिलने के मामले में नैतिक तौर पर जिम्मेवारी ली है। 

उन्होंने पार्टी संगठन के जनरल सचिव के.सी. वेणुगोपाल के द्वारा भेजे गए इस्तीफे में राहुल गांधी को भी अपील की कि वह अपना इस्तीफा वापस लेकर नेतृत्व संभालने और पार्टी की मजबूती के लिए पूरी तरह पुनर्गठन करके नया ढांचा बनाएं। उन्होंने राहुल गांधी के विचार का समर्थन करते कहा कि पार्टी की हुई बड़ी हार के लिए समुच्ची लीडरशिप को जिम्मेदारी कबूल करके पद छोड़ देने चाहिए। इसलिए पार्टी प्रधान राहुल गांधी से नेताओं को सबक लेना चाहिए, जिन्होंने सबसे पहले नैतिक जिम्मेदारी कबूलते हुए हार के लिए इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी को चाहिए कि वह पार्टी काडर में से निराशा दूर करने के लिए इस्तीफा वापस लेकर नेतृत्व संभाले और पार्टी में ऊपर से लेकर नीचे तक तबदीली करके संगठन को नई दिशा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी में पैदा हुए संकट को दूर करने के लिए संगठन का पूरी तरह पुनर्गठन जरूरी है। 

Vaneet