हवाई अड्डे बारे बयान देकर किरण खेर ने संकीर्ण सोच दिखाई : सिद्धू

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 09:03 AM (IST)

मोहाली(नियामियां): पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मांग की कि मोहाली में बने हवाई अड्डे के नाम में मोहाली शहर का नाम जरूर दर्ज होना चाहिए और जो इसका विरोध कर रहे हैं, वह अपनी संकीर्ण सोच का दिखावा कर रहे हैं। हवाई अड्डे का नाम चंडीगढ़ करने की मांग करने वाली सांसद किरण खेर पर निशाना पर लेते हुए सिद्धू ने कहा कि उन्होंने (किरण खैर) अपनी संकीर्ण सोच को जाहिर किया है।

उन्होंने कहा कि मोहाली को ‘कोई नहीं जानता’ की टिप्पणी करने वाली सांसद को यह पता होना चाहिए कि यह शहर 10वें पातशाह के बड़े साहिबजादा ‘अजीत सिंह’ के नाम पर बसा है, जो बड़े निवेश स्थल के तौर पर पूरे विश्व भर में उभर रहा है। मोहाली आई.टी. के तौर पर देश में उभरा है। 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि किरण खेर को शायद यह बात नहीं पता कि चंडीगढ़ पंजाब के 50 गांवों की जमीन पर बसा है, जिसमें से 28 गांवों को उजाड़ कर यह शहर बसाया गया। उन्होंने कहा कि किरण खेर ही नहीं, बल्कि भाजपा के सभी नेता बेकार की बातें करने पर उतर आए हैं, क्योंकि अब देश भर में उनकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 

swetha