पुलवामा हमले के बाद बलबीर सिद्धू का लाहौर दौरा रद्द

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 05:06 PM (IST)

चंडीगढ़ः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफि़ले पर हुए हमले के मद्देनजर पंजाब के पशुपालन मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने लाहौर में होने वाली इंटरनेशनल बफैलो कांग्रेस में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने का दौरा रद्द कर दिया है। 

सिद्धू ने आज यहां बताया कि यूनीवर्सिटी ऑफ एनिमल एंड वैटरनरी साइंस, लाहौर की आरे से 18 से 20 फरवरी तक इंटरनेशनल बफैलो कांग्रेस करवाई जा रही है जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वह राज्य के प्रगतिशील किसानों के साथ जाने वाले थे लेकिन पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पुलवामा हमले में 41 जवानों के शहीद होने के कारण यह दौरा रद्द करने का फैसला किया है।  

उन्होंने पुलवामा हमले की निंदा करते हुए कहा कि अमन-शान्ति के दुश्मनों ने देश की एकता अखंडता को चोट पहुंचाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। ऐसे नापाक इरादे रखने वाला अपने मंसूबों में कभी सफल नहीं हो सकता। देश शहीद परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

Mohit