राज्य सरकार की तरफ से बुलाए गए एकदिवसीय सेशन पर बलजिन्दर कौर का बड़ा बयान

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 04:56 PM (IST)

बठिंडा (मुनीश): आम आदमी पार्टी की विधायक बलजिन्दर कौर ने कांग्रेस की तरफ से बुलाए गए सैशन को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने सैशन पर बोलते हुए कहा कि सैशन सात दिनों का होना चाहिए और इसको लाइव किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे पहले ऑल पार्टी मीटिंग जिस में सभी पार्टियों के अलावा किसान जत्थेबंदियां भी शामिल की जानी चाहिए थीं, परन्तु पंजाब सरकार सैशन बुला कर किसानी मुद्दों पर राजनीति कर रही है, उन्होंने आरोप लगाया क सैशन बुलाने से पहले उनको कोई जानकारी नहीं दी गई कि सरकार कौन सा बिल लेकर आ रही है।

आप विधायका ने पंजाब के लोगों की सुरक्षा और सरकार को घेरते हुए कहा कि पंजाब सरकार हर फ्रंट और फेल हो रही है सरकार ने बहुत सारे वायदे किए थे जिस में पंजाब के लोगों की सुरक्षा भी एक मुद्दा था परन्तु पंजाब सरकार हर फ्रंट और फेल हो रही है जिसकी क्षतिपूर्ति पंजाब के लोग भुगत रहे हैं।

आप विधायका बलजिन्दर कौर पार्टी की तरफ से नए-नियुक्त किए गए शहरी प्रधान एडवोकेट नवजीत जीता और जिला देहाती प्रधान गुरजंट सिंह के साथ तख़्त श्री दमदमा साहब में नतमस्तक होने के लिए पहुंचे हुए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News