बेटी के भाजपा में शामिल होने पर बलवंत सिंह रामूवालिया का बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 02:26 PM (IST)

मोहाली: पूर्व केंद्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया की बेटी अमनजोत कौर रामूवालिया सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई। बेटी के भाजपा में शामिल होने बाद बलवंत सिंह रामूवालिया का बड़ा बयान सामने आया है। 

PunjabKesari

रामूवालिया ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी से हर तरह के संबंध तोड़ लिए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने न तो उनके साथ भाजपा में शामिल होने संबंधित कोई सलाह की और न ही  कोई बातचीत की है। यहां तक कि मेरी दोहती को भी इस बात का नहीं पता कि अमनजोत कौर भाजपा में शामिल हो रही है। रामूवालिया ने कहा कि उनके पिता हमेशा ही गुरु नानक साहिब की विचारधारा को समर्पित रहे हैं और अपने भाईचारे के लोगों के साथ खड़े रहे हैं।

रामूवालिया ने कहा कि वह किसानों के साथ हैं लेकिन उनकी बेटी ने भाजपा में जाकर बहुत बड़ी गलती की है। उनकी बेटी ने उनकी पीठ में छूरा मारा है, जिसे वह बर्दाशत नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बहुत बड़ा धक्का है। बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा कि वह इस समय पर गांव रामूवाल में आए हुए हैं और अपनी खेती की देखभाल कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News