भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बड़ा फैसला, श्री करतारपुर साहिब यात्रा पर लगी रोक

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 12:46 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद) : भारत-पाकिस्तान के बीच तानव के चलते इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकरी के अनुसार गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की यात्रा को रोक दिया गया है। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत युद्ध की तैयारी कर रहा है। इस बीच करतारपुर कॉरिडोर बंद होने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों को भारत की तरफ स्थित डेरा बाबा नानक चेक पोस्ट से वापस भेज दिया गया। संगत सुबह से ही पाकिस्तान जाकर श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने का इंतजार कर रही थी। भारतीय अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि वे आज दर्शन के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को प्रदेश में 20 स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इनमें अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, आदमपुर, बरनाला, भाखड़ा नांगल, हलवाड़ा, कोटकपुरा, बटाला, मोहाली, अबोहर, फरीदकोट, रोपड़ और संगरूर शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को सभी राज्यों से पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच उभर रहे नए और जटिल खतरों के मद्देनजर बुधवार को एक मॉक ड्रिल आयोजित करने को कहा। 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद यह पहली बार है कि इतने बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। इसी के चलते आज डेरा बाबा नानक से श्री करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते से श्रद्धालुओं को पाकिस्तान जाने पर रोक लगाई गई।

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News