सड़क हादसों पर लगेगी रोक, ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर करेंगे एक नए प्रोजैक्ट की शुरूआत

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 03:13 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में रोजाना कहीं न कहीं सड़क हादसा होने का समाचार मिलता ही रहता है। इन सड़क हादसों  में न जाने कितनों की जान जा चुकी है। पंजाब सरकार ने इन सड़क हादसो को लेकर नया फैसला लिया है। इन हादसों में सिर्फ पुलिस कार्रवाई ही नहीं बल्कि हादसा होने की पीछे वजह पर जांच होगी। ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर ने एक नई शुरूआत की है। उनका कहना है पंजाब इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (आई.आर.ओ.डी.) से जुड़ गई है। 

जब भी कोई सड़क हादसा होता तो पुलिस सिर्फ केस दर्ज कर लेती है। हादसे होने की वजह न जानने के कारण बार-बार उसी जगह पर एक्सीडेंट होते हैं। मंत्री लालजीत सिंह ने कहा कि 3 चरणों में यह प्रोजैक्ट काम करेगा। पहले चरण में यह एक मोबाएल एप अधारित सिस्टम होगा। जब कहीं भी कोई सड़क हादसा होता है पुलिस एक में फोटो और वीडियो से उसका विवरण दर्ज करेगी। इसके बाद उस जगह की एक आई.डी. बन जाएगी। दूसरे चरण में लोक निर्माण विभाग या फिर लोकल गवर्नमेंट विभाग के इंजीनियर को एरिया के हिसाब से मोबाइल एप पर अलर्ट मिलेगा। इंजीनियर मौके पर जाकर एप में सड़क की  बनावट व जरूरी चीजें इसमें अपडेट करेगा। तीसरा चरण यह होगा यह जानकारी आई.आई.टी. मद्रास की टीम के पास पहुंचाई जाएगी। वह देखेगी कि वहां सड़क की खराबी कैसे ठीक की जा सकती है। इसके बाद मद्रास टीम पंजाब सरकार को सुझाव भेजेगी कि कैसे उस जगह पर सड़क हादसा होने से रोका जाए। 

बता दें यह प्रोजैक्ट  पहले से ही 6 राज्यों तमिलनाडू, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान में लागू है। अब इसे पंजाब में शुरू किया जाएगा।  ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर का कहना है कि सड़क हादसे से रोजाना 10-12 मौते हो रही हैं। अब आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार इन मौतों को कम करेगी। कीमती जिंदगीयों को बचाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News