श्री दरबार साहिब जाने वाले इस चीज का नहीं कर सकते इस्तेमाल, लगा Ban

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 06:34 PM (IST)

अमृतसर : श्री दरबार साहिब जाने वाले लोगों को लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल, श्री दरबार साहिब जाने वाले रास्ते पर प्लास्टिक पर बैन लग गया है। इसके लिए दुकानदारों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम भी जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि, श्री दरबार साहिब जाने वाले मेन रास्ते को स्वच्छ बनाने की पहल के तहत डीसी साक्षी साहनी ने अपनी टीम के साथ हेरिटेज स्ट्रीट का दौरा किया।

इस दौरे के दौरान डीसी साहनी ने दुकानदारों को अवैध कब्जे हटाने के लिए कहा और एक सप्ताह के अंदर प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने पर जोर दिया है। डीसी ने दुकानदारों को एक सप्ताह का समय दिया है। अगर ऐसे नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि, अमृतसर की सड़को को अलग-अलग अधिकारियों द्वारा गोद लिया गया है। इसी के तहत डीसी साक्षी साहनी द्वारा हेरिटेज स्ट्रीट को गोद लिया गया है, जिसके चलते उन्होंने रखरखाव और स्वच्छता के लिए उक्त आदेश जारी किए हैं।

जारी किए आदेशों में जहां प्लास्टिक पर बैन लगाया गया है वहीं पुरानी सब्जी मंडी में पड़े मलबे को साफ करने और पार्किंग स्थल बनाने के लिए कहा। इस के साथ ही हेरिटेज स्ट्रीट की मूर्तियों और प्रतिमाओं के पास पड़े कूड़ेदान हटाने के लिए कहा गया है। धर्म सिंह मार्केट के बाहर फव्वारा और लाइट का प्रबंध और अन्य आकर्षण सरंचना बनाने की योजना। टाउन हॉल के बगीचे की नियमित देखभाल और वाटर एटीएम की निरंतर कार्यप्रणाली जांचने के निर्देश दिए गए हैं। डीसी ने विभाग से कहा कि एक सप्ताह में कम से कम एक प्रोग्रेस जरूर होनी चाहिए। इसके साथ ही लोगों की फीडबैक लेने के लिए कहा जिसके लिए गूगल फॉर्म भी तैयार किया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News