बंगाः आईसोलेशन सेंटर से 8 और मरीजों को मिली छुट्टी

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 06:41 PM (IST)

बंगाः सेहत विभाग द्वारा कोविड-19 मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर जारी नए दिशा-निर्देशों के चलते आज गुरु नानक मिशन अस्पताल ढाहां कलेरां से जिला प्रशासन द्वारा स्थापित कोविड केयर सेंटर से 8 और मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। सेंटर के इंचार्ज और एस.एम.ओ. बंगा डॉ. कविता भाटिया के अनुसार इन 8 मरीजों के जाने से इस सेंटर से 'होम आईसोलेशन' में भेजे मरीजों की संख्या 15 हो गई है। उन्होंने बताया कि इन सभी मरीजों को 7 दिन के 'होम आईसोलेशन' अनिवार्य रूप से पूरा करने की हिदायत दी गई है। 

जिन व्यक्तियों को आज छुट्टी दी गई, उनमें से एक-एक मरीज महिरमपुर, आदेयाणा, चंदियाणी खुर्द, साहिबाजपुर और दो-दो गांव टप्परियां और रत्तेवाल से संबंधित हैं। इन सभी मरीजों ने एस.एम.ओ. डॉ. कविता भाटिया, डॉ. कुलविंदर मान और वहां ड्यूटी पर तैनात स्टाफ का धन्यवाद किया। सिविल सर्जन डॉ. रजिंदर प्रशाद भाटिया के अनुसार आज ढाहां कलेरां से 8 ओर मरीजों को छुट्टी देने से जिले में कल और आज डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 83 तक पहुंच गई है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News