Punjab : सरकारी बैंक का कैशियर करोड़ों रुपए लेकर फरार, दिया बड़े घोटाले को अंजाम

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 08:48 PM (IST)

गुरदासपुर (ज़ीशान, विनोद): शहर की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में एक बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बैंक में कार्यरत एक कैशियर ने खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी की है। इस घटना ने शहर में हलचल मचा दी है। संत नगर निवासी रूही भगत, कुलदीप कौर, राजेश कुमार आदि ने बताया कि उन्होंने बैंक कर्मचारी तलजिंदर सिंह जोकि उन्हीं के मोहल्ला का रहने वाला था, ने बताया था कि बैंक द्वारा 20 प्रतिशत बयाज की स्कीम है, उसमें पैसा लगाने के लिए चैक दिए थे, कोई मैसेज नहीं आने पर वह बहाने बनाता रहा, बाद में पता चला की वह लोगो के लाखों रुपए लेकर कहीं चला गया है।

बैंक अधिकारी पवन ने बताया कि बैंक में कार्यरत तलजिंदर नामक कैशियर ने ग्राहकों से चैक व नकद धनराशि ली और उन्हें रसीदें भी दीं। लेकिन वह जमा की गई राशि को ग्राहकों के बैंक खातों में जमा करने के बजाय अपने, अपनी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के खातों में स्थानांतरित करता रहा। जब इस धोखाधड़ी का पता चला, तो बैंक ने एसएसपी बटाला को लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में आरोपी तलजिंदर फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घोटाला करोड़ों रुपए का हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News