बैंक रिकवरी अधिकारी को बंधक बना की मारपीट, आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 11:01 AM (IST)

अबोहर (रहेजा, भारद्वाज): पंजाब नेशनल बैंक बल्लूआना के रिकवरी अधिकारी से गांव भंगाला के कुछ लोगों ने मारपीट की। घायल अधिकारी को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। 

यह भी पढ़ें : BBMB सहित अन्य मुद्दों पर अमित शाह से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे सुखदेव ढींडसा

जानकारी के अनुसार पी.एन.बी. बल्लूआना में नियुक्त एवं अबोहर की एकता कालोनी निवासी आशु प्रताप मेहता गत दिवस विभिन्न गांवों में रिकवरी करते हुए गांव भंगला पहुंचे। उन्होंने बैंक के लोन धारकों को अपनी किस्तें जमा करवाने को कहा। इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। घटना का पता चलते ही बैंक कर्मचारी और यूनियन के पदाधिकारी सरकारी अस्पताल पहुंच गए। 

यह भी पढ़ें : अमृतसर एयरपोर्ट पर 3 तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों का सोना बरामद

बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन सर्कल फाजिल्का के सचिव अजय अग्रवाल ने बताया कि मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत पुलिस को दी गई है। अगर पुलिस ने उनपर कोई कार्रवाई नहीं की तो यूनियन की ओर से बड़ा कदम उठाया जाएगा। इस मामले में डी.एस.पी. ग्रामीण अवतार सिंह ने कहा कि घायल अधिकारी के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News