आज और कल देशभर में बंद रहेंगे बैंक, सड़कों पर उतरे कर्मचारी

punjabkesari.in Monday, Mar 28, 2022 - 12:58 PM (IST)

लुधियाना(विजय): बैंकों के कर्मचारी आज से दो दिनों की हड़ताल पर हैं।  दरअसल, बैंकों के कर्मचारी निजीकरण के विरोध में इस हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं। इससे देश भर में बैंकिंग कामकाज पर काफी असर पड़ सकता है। इसके अलावा इस बात की भी आशंका है कि दो दिनों की हड़ताल के चलते एटीएम में भी कैश की दिक्कत हो सकती है। देश का सबसे बड़ा बैंक SBI खुद भी इस बात की आशंका व्यक्त कर चुका है।

इस संबंधित बातचीत करते नरेश गोड सैक्ट्री पंजाब बैंक मुलाज़ीम फेडरेशन ने कहा कि पिछले साल भी उनकी तरफ से हड़ताल की गई थी।  उन्होंने कहा कि बैंक धड़ल्ले से  निजीकरण कर रहे है और  सरकार अपनी नालायकी छिपाने के लिए मुलाजिमों पर गाज गिरा रही है। सरकार उन दोषियों को पकड़े जो बैंकों से करोड़ों -अरबों का गबन करके गायब हो गए। बता दें कि इससे पहले साप्ताहिक अवकाश के चलते लगातार दो दिन बैंक बंद रह चुके हैं। इस कारण हड़ताल के चलते आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके चलते बैंकिंग, रेलवे और बिजली समेत कई सेवाओं पर असर पड़ने की आशंका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News